थाना क्षेत्र को भली भाती समझने का मिलेगा फायदा– थाना अध्यक्ष..

 

ठकराहा। थाना क्षेत्र के थाना अध्यक्ष की कमान उत्तम कुमार को मिल चुकी है। उत्तम कुमार को थाना अध्यक्ष बनाए जाने पर समाजसेवी एवं जनप्रतिनिधियों की तरफ से बधाइयां देने वालों का ताता लग गया। उत्तम कुमार ठकराहां थाना में ही एएसआई के रूप में कार्यरत थे। थाना क्षेत्र को भली-भांति समझते हैं। पूर्व से भी अपराधी एवं शराब तस्करों में उत्तम कुमार को लेकर डर व्याप्त है एएसआई पद पर रहते हुए भी रात्रि गश्ती यूपी बिहार के सीमाओं पर चौकसी एवं शराब करबारियों पर नकेल कसने में अव्वल साबित रहे हैं। उत्तम कुमार को थाना अध्यक्ष बनाए जाने पर जहां एक तरफ आम लोगों में खुशी है तो वहीं दूसरी तरफ तस्कर एवं अपराधी खेमे में हलचल है। थाना क्षेत्र में आम लोगों में निष्पक्ष छवि बनाने वाले थक रहा थाना के नए थाना अध्यक्ष उत्तम कुमार ने बताया कि किसी भी परिस्थिति में अपराधियों एवं तस्करों को बक्सा नहीं जाएगा आम लोगों को न्याय मिलेगा किसी भी पहलू को बारीकी से जांच के उपरांत ही कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!