प्रभात इंडिया न्यूज़/बेतिया
बेतिया (सोनू भारद्वाज) लोक सभा आम निर्वाचन 2024 में जिले में शत-प्रतिशत मतदान हो, साथ ही ज्यादा से ज्यादा मतदाता 25 मई को मतदान करें। इसके लिए जिला स्वीप कोषांग द्वारा व्यापक रूप से मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- जिला पदाधिकारी दिनेश कुमार राय ने बताया कि लोक सभा चुनाव में सभी मतदाता अपने मतदान का प्रयोग करें, इसके लिए जिला स्वीप कोषांग के साथ विभिन्न विभागों के द्वारा विभिन्न प्रकार की मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जिन पंचायतों, बूथों पर पिछले चुनाव में कम मतदान हुआ था, वहां पर विशेष रूप से अभियान चलाकर मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित किया जा रहा है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि जिले के सभी मतदाता मतदान के प्रति जागरूक हो, इसके लिए Advertising jingle (विज्ञापन जिंगल) के माध्यम मतदान करने की अपील किया जा रहा है। हिंदी और भोजपुरी दोनों भाषाओं में बनाई गई मतदाता जागरूकता जिंगल मतदाताओं को 25 मई को मतदान करने के लिए संदेश देगी। मतदान जिंगल को बसों, रेलवे स्टेशन, नगर निगम की वाहनों के साथ- साथ सभी प्रखंडों, पंचायतों एवं अन्य सार्वजनिक स्थलों पर इस्तेमाल किया जाएगा, जिससे ज्यादा से ज्यादा मतदाता मतदान के लिए जागरूक हो और 25 मई को मतदान करें।