प्रभात इंडिया न्यूज़/भीतहां अजय गुप्ता 

भितहा, –मंगलवार की दोपहर भितहा प्रखंड के परसौना पंचायत मुराडीह टाड और हथुअहवा पंचायत के हथुअहवा बीन टोली एवं हरिजन बस्ती में आग की कहर से लगभग 70 घर जल गए । जहां करोड़ो की सम्पति जल कर खाक हो गयी है। इस अग्निकांड में आधा दर्जन मवेशी जलने की खबर है। आग दोपहर परसौना के मुराडीह में लगी जहां पछिया हवा तेज होने के कारण आग पल भर में पूरे गाँव मे फैल गया। चारो तरफ ग्रामीणों की चीख पुकार मचने लगी। वही घटना की सूचना मिलते ही सीओ मनोरंजन शुक्ला , बीडीओ मनोज कुमार पड़ित , आरओ अमरेंद्र कुमार, थानाध्यक्ष राकेश कुमार सहित पुलिस के जवानों ने मौके पर पहुच कर ग्रामीणों की सहयोग से किसी तरह आग पर काबू पाया। वही प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि संजय निषाद बताया कि बहुत दुखद घटना है अभी मुराडीह की आग बुझाई ही जा रही थी तबतक हथुअहवा पंचायत के हथुअहवा बिन टोली एवं हरिजन बस्ती में भीषण आग लग गयी। ग्रामीणों ने बताया कि यहां एक परिवार में खाना बनाने के क्रम में आग लगी। जहां देखते ही देखते आग चारो तरफ फैल गयी। हथुअहवा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि प्रदीप गुप्ता के अनुसार हथुअहवा में लगभग 60 घर सहीत 3 भैंस,आधा दर्जन मोटरसाइकिल ,दो दर्जन बकरी सहीत लाखों के सम्पत्ती जलकर खाक हो गयी। वही परसौना पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि चन्दन गुप्ता ने बताया कि मुराडीह टांड़ में 10 धर सहीत 1भैस,1गाय,1मोटरसाइकिल,सहीत आधा दर्जन बकरी सहीत लाखों कि सम्मति जलकर खाक हो गयी। वही इस अग्निकांड में करोड़ो की सम्प्पति जलने का अनुमान लगाया जा रहा है। समाचार प्रेषण तक स्थानीय प्रशासन द्वारा आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है। प्रखंड एवं स्थानीय थाना के सभी पदाधिकारी एवं कर्मचारी एवं पुलिस के जवान घटना स्थल पर तैनात रहे। सीओ ने बताया कि अभी अग्निपीड़ित की सूची नही बनी है । जैसे ही आग पर पूणतः काबू पाया जाएगा तो तत्काल राजस्व कर्मचारी को तत्काल सूची तैयार कर अग्निपीड़ितों के बीच प्लास्टिक एवं अन्य सामान वितरण किया जाएगा।

By प्रभात इंडिया न्यूज़

My name is Shashi Kumar, I am a news reporter and the owner of this website.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!