प्रभात इंडिया न्यूज़/भीतहां अजय गुप्ता
सन 2000 विधानसभा चुनाव में लोग मध्य विद्यालय बलुही में डाले थे अपना वोट।
2005 विधानसभा चुनाव में उक्त बुथ गुलरिया स्थापित हो गयी।लोगों ने उक्त बुथ को बलुही ये में स्थापित करने कि मांग उठाई।
भितहा– लोक सभा एवं विधान सभा चुनाव में खैरवा पंचायत के बलुही गांव के लोग को डेढ़ किलोमीटर दूरी तय कर गुलरिया प्राथमिक विद्यालय में वोट डालने जाना पड़ता है। जिसको लेकर स्थानीय ग्रामीण बूथ संख्या 70 मतदान केन्द्र उत्क्रमित मध्य विद्यालय गुलरिया पश्चिम भाग को अपने ही गांव बलुही के उत्क्रमित मध्य विद्यालय बलुही में करने कि मांग करने लगे है ताकि लोगो को उतना दूरी तय करके वोट डालने में कोई परेशानी न हो। शनिवार को स्थानीय ग्रामीण रिंकू यादव,शंकर यादव ,फिरोज अंसारी, संतु गद्दी,मलु गद्दी , रामेश्वर गुप्ता, सहीत दर्जनों ग्रामीणों ने बताया कि यहां से बुजुर्गो , महिलाओं और विकलांग लोगों को अधिक दूरी तय करके अपना वोट डालने जाना पड़ता है अगर उक्त बूथ को गांव के ही विद्यालय में स्थापित कर दिया जाय तो मतदान करने में काफी सहुलियत भी मिलेगी और मत प्रतिशत भी बढ़ेगा। स्थानीय बुजुर्ग ब्रह्म गुप्ता,द्वारिका यादव का कहना है बर्ष 2000 के विधानसभा चुनाव में हम लोग अपना वोट बलुही विद्यालय में ही डाले थे।उसके बाद 2005 के विधानसभा चुनाव के बाद से हम लोगो का बूथ दूसरे गांव में प्राथमिक विद्यालय गुलरिया पर कर दिया गया । जिसकी दूरी लगभग दो किलोमीटर है। तभी से हम लोग लोकसभा और विधानसभा का वोट गुलरिया विधालय पर अवस्थित बूथ संख्या 270 पर ही डालते हैं।इस बूथ पर कुल 1206 मतदाता हैं जिसमें 621 पुरूष मतदाता और 585 महिला मतदाता हैं जिसमें 3 विकलांग मतदाता भी है। ग्रामीणों ने बताया कि जब भी चुनाव आता है स्थानीय प्रशासन का ध्यान इस पर आकृष्ट कराया जाता है लेकिन इसका समाधान अभी तक नही हो पाया। ताकि हम लोग भी अपने गांव के ही स्कूल में अपना वोट डाल सके। ग्रामीणों ने जिला निर्वाचन पदाधिकारी एवं प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी से उक्त मामले में पहल करने की मांग करते हुए बलुही गांव में ही मतदान केंद्र स्थापित करने की मांग किया है।