प्रभात इंडिया न्यूज़/बगहा आशुतोष जयसवाल
बगहा, लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के मद्देनजर प्रखंड बगहा एक के सभागार भवन में प्रखंड विकास पदाधिकारी सह निर्वाचन पदाधिकारी की अध्यक्षता में सेक्टर मजिस्ट्रेट और बीएलओ के साथ समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई।बैठक के दौरान बूथ संख्या 72 से 310 तक के कुल 239 बीएलओ ने अपने- अपने मतदान केंद्रों के 85 प्लस और दिव्यांग(पीडब्ल्यूडी) मतदाताओं को चिन्हित कर डाक मतदान पत्र देने हेतु विहित प्रपत्र में जमा कराया गया।बीडीओ ने सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं बीएलओ को निर्देश दिया कि मतदान केन्द्रों पर शेड,शौचालय,चापाकल,व्हील चेयर,रैम्प,बिजली इत्यादि का पुन: सुदृढ़ करना हैं।सभी बीएलओ अपने- अपने मतदान केन्द्रों पर न्यूनतम मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता हेतु पुनः भौतिक सत्यापन करना सुनिश्चित करेंगे इसमें किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी।मौके पर अंचलाधिकारी नर्मदा श्रीवास्तव,प्रखंड साख्यिकी पदाधिकारी लक्ष्मीकांत श्रीवास्तव,प्रखंड कल्याण पदाधिकारी दीपक कुमार,प्रखंड कर्मी ब्रजेश कुमार पाल,सेक्टर मजिस्ट्रेट सौगंध कुमार मंडल,वासिफ अली,योगेंद्र कुमार,बीएलओ रत्नेश कुमार,गौरव कुमार,चंदन कुमार,भागेश्वर मणि तिवारी,रूपक कुमार,राजू कुमार बैठा,मो.कलीमुल्लाह,मो.अफसर अली,अजय कुमार सहित तमाम बीएलओ उपस्थित रहे।