प्रखंड क्षेत्र के खैरवा पंचायत के राजकीय प्राथमिक विद्यालय बलुही के प्रधानाध्यापक मनीष मिश्रा द्वारा द्वारा विद्यालय की भूमि के अतिक्रमण को लेकर जिलाधिकारी को पत्र लिखा गया है।पत्र के माध्यम से प्रधानाध्यापक ने जिलाधिकारी को अवगत कराते हुआ लिखा है कि उक्त विद्यालय के नाम से खाता संख्या 872 एवं खेसरा संख्या 3701 में 50 डिस्मील जमीन भूमि अपर समाहर्ता द्वारा पत्रांक संख्या 1601दिनांक 03-07-2007 के द्वारा आवंटित किया गया था।उस वक्त के तत्कालीन अंचल अमीन द्वारा भूमि की पैमाइश कर 54फीट‌ चौड़ाई और 404 फीट लम्बाई में विद्यालय की भूमि चिन्हित किया गया था। लेकिन फिलहाल में कुछ लोगों द्वारा विद्यालय के जमीन में अतिक्रमण किया गया है और बार बार उक्त जमीन में घर बनाने का प्रयास किया जा रहा है, जिसे ग्रामीणों के सहयोग से किसी तरह विफल किया गया है । वहीं प्रधानाध्यापक ने बताया कि उक्त विद्यालय की भूमि की पैमाईश के लिए अंंचल में बार बार आवेदन देने के बावजूद उक्त भूमि की पैमाइश नहीं हो रहा है। वहीं स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि जिस तरह कुछ लोगों द्वारा विद्यालय की भूमि में बार बार घर बनाने का प्रयास किया जा रहा है उसे देखते हुए स्थानीय लोगों से हीं विवाद होने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता। बयान कुछ दिन पूर्व विद्यालय की भूमि को लेकर वहां विवाद हुआ था जिसमें प्रधानाध्यापक के सूचना पर और तत्कालीन अंचलाधिकारी के मौखिक आदेश पर मैं मौके पर जाकर यथा स्थिति बनाए रखने का आग्रह किया था। तत्काल में मेरे द्वारा भूमि की पैमाइश नहीं किया गया है और न ही मापी सम्बन्धित कोई प्रतिवेदन अंचल कार्यालय को दिया गया है।बलेन्द्र कुमार अंचल अमीन बयान अंचल अमीन को भेजकर पुनः पैमाइश कर सीमांकन करने का आदेश दिया गया है। वर्तमान समय में विद्यालय भूमि पर फिलहाल कोई अतिक्रमण नहीं है । अबु अफसर अंचलाधिकारी भितहा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!