चन्द्राहा रुपवलिया पंचायत के भठहिया गांव में आग लगी में तीन घर राख,एक घर जलें सेमरहनी दोन
प्रभात इंडिया न्यूज़/बगहा आशुतोष जयसवाल
-बगहा अनुमंडल अंतर्गत प्रखंड बगहा एक के चन्द्राहा रुपवलिया पंचायत के वार्ड नं 4 भठहिया गांव में रविवार की दोपहर अचानक लगी आग से जहां तीन घर जलकर राख हो गया।वही रामनगर प्रखंड के बनकटवा करमहिया पंचायत के शीतल बारी सेमरहनी दोन के संध्या देवी पति उमेंश्वर पावें का घर शनिवार की संध्या जंगल में लगी आग की चपेट में आने से जलकर राख हो गया।आग लगी की घटना की पुष्टि पंचायत समिति सदस्य भूप नारायण महतों ने की है।उन्होंने बताया कि आग लगी में हजारों रुपये मुल्य की संपत्ति जल कर राख हो गयी। ग्रामीणों की तत्परता से आग पर काबू पाया गया,अन्यथा कईयों घर आग की चपेट में आकर स्वाहा हो गया होता।चन्द्राहा रुपवलिया पंचायत के वार्ड नं 4 भठहिया गांव में लगी आग की पुष्टि उप प्रमुख बगहा एक सर्वजीत पटेल व मुखिया प्रतिनिधि नंदलाल साह ने संयुक्त रूप से की है।उन्होंने बताया कि अचानक लगी आग से पप्पू आलम,मनाऊंर मियां,फीदा मियां का घर जलकर राख हो गया।आग लगी में लाखों रुपये मुल्य की संपत्ति जलकर खाक हो गई।पिपरासी प्रखंड के श्रीपत नगर भरत टोला में जदयू के प्रखंड अध्यक्ष रविन्द्र सिंह पटेल के नेतृत्व में अग्नि पीड़ितों में कपड़ा,साड़ी,लूंगी,चटाई और मग वितरण किया गया।प्रखंड अध्यक्ष ने बताया कि मेरे मित्र व समाजसेवी सुनील कुमार गुप्ता,शिक्षक राजकुमार यादव,ग्राम प्रधान जंगल अमवा मुन्ना कुमार गुप्ता,शिक्षक सोहन राम तथा राजकुमार के सहयोग से अग्नि पीड़ित परिवारों में राहत सामग्री वितरण की गई।