शहर के कई हिस्सों में गर्मी मे चापाकल सूख जाते है।
प्रभात इंडिया न्यूज़/बगहा/आशुतोष जयसवाल
बगहा, गर्मी के मौसम आते ही पानी के संकट का डर सताने लगा है।शहर के कई हिस्सों में गर्मी मे चापाकल सूख जाते है।ऐसे में लोगों को काफी परेशानी होती है।गर्मी में पानी की समस्या से निपटने के लिए नगर परिषद बगहा तैयारी कर रही है।नगर परिषद बगहा के सभापति प्रतिनिधि पप्पू गुप्ता व उपसभापति प्रतिनिधि रवि गुप्ता ने कहा कि शहर में लोगों को पानी की समस्या नहीं होने दी जायेगी।जिसकी कवायद कैलशवा बाबा के आश्रम पर खराब व बंद पड़े चापाकल को ठीक करा कर शुरू किया गया।वही इसकी जानकारी नप जेई प्रदीप कुमार ने दी।