प्रभात इंडिया न्यूज़ बगहा/आशुतोष कुमार
बगहा के सुप्रसिद्ध होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ.पदमभानु सिंह को होमियो रत्न अवॉर्ड 2024 से द रॉयल रेजीडेंसी होटल,कुशीनगर में आयोजित होमियोपैथिक सेंटिफिक सेमिनार में सम्मानित किया गया है।ये पुरस्कार डा. पदमभानु सिंह के होम्योपैथिक चिकित्सा क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए प्रदान किया गया है।स्थानीय होमियोपैथिक चिकित्सक को सम्मान मिलने पर क्षेत्रीय लोगों में हर्ष का माहौल हैं और डॉ. पदमभानु सिंह को दूरभाष और सोशल मीडिया के माध्यम से लगातार बधाई एवं शुभकामनाएं संदेश दे रहें है।डॉ. पदमभानु सिंह को होमियो रत्न अवॉर्ड 2024 इनके गुरु रहे डॉ. अशोक कुमार दास(एक्स प्रोफेसर नेशनल इंस्टीट्यूट आफ होम्योपैथी,कोलकाता)डॉ. श्यामल मुखर्जी(अध्यक्ष द होम्योपैथी मेडिकल एसोसिएशन आफ इंडिया कोलकाता),डॉ. कमलेश त्यागी( जयपुर)के हाथों से अंगवस्त्र,बुके और मोमेंटो प्राप्त हुआ।डॉ पदमभानु सिंह ने कहा कि बहुत वर्षो बाद में असीम शांति और गुरु प्रेम से प्रफुल्लित हो उठा हूँ।हमारे गुरुजी का ही देन की आज मैं इस मुकाम पर पहुंचा हैं और आज इस सेमिनार में इनके हाथों से अवॉर्ड प्राप्त करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ हैं।इसके के लिए मैं होमियोपैथिक सेटिंफिक सेमिनार के आयोजनकर्ता और चयनकर्ता को बारंबार धन्यवाद देता हूं।डॉ. सिंह ने बताया कि होम्यो रत्न अवार्ड सेरेमनी व साइंटिफिक सेमिनार में होम्योपैथ में शोध व
संभावनाओं पर विशेष चर्चा हुआ।होम्योपैथी के उत्थान और
इसके बढ़ते स्कोप और नई-नई हो रही बीमारियों के बारे में बताया गया साथ ही बढ़ रहे कैंसर रोग पर विस्तृत चर्चा और कैंसर से ठीक हुए रोगियों के बारे चर्चा की गई।उन्होंने कहा कि समय रहते अगर पहचान कर लिया जाए तो इसे जड़ से ठीक किया जा सकता है।