अगामी 21 मई 2024 को एसएसबी कैंप मंगलपुर औसानी में बस मालिकों को बस जमा करने का निर्देश दिया गया-एसडीएम।
प्रभात इंडिया न्यूज़ बगहा आशुतोष कुमार
बगहा, लोकसभा आम निर्वाचन 2024 को लेकर बगहा अनुमंडल पदाधिमारी डॉ अनुपमा सिंह की अध्यक्षता में शुक्रवार को अनुमंडल सभागार भवन में बगहा अनुमण्डल अन्तर्गत तीन विधानसभा के कुल 848 मतदान केन्द्र पर प्रयुक्त किए जाने वाले वाहनों के अधिग्रहण हेतु सबसे पहले बस मालिकों के साथ एक बैठक आहूत की गई।सभी बस मालिको एवं स्कूल के संचालकों से उनके बसों की संख्या,वाहन निबंधन संख्या एवं मोबाइल नंबर फॉर्मेट में लिया गया।अगामी 21 मई 2024 को एसएसबी कैंप मंगलपुर औसानी में बस जमा करने का निर्देश दिया गया।बैठक में जिला परिवहन पदाधिकारी प० चम्पारण,भूमि सुधार उप समाहर्त्ता बगहा,अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बगहा देवेंद्र कुमार एवं रामनगर,सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी बगहा एक प्रदीप कुमार व दो जयराम चौरसिया,अंचलाधिकारी बगहा एक नर्मदा श्रीवास्तव एवं बगहा-दो निखिल कुमार,प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी बगहा-1 एवं बगहा-2 एवं बस मालिको/संचालकों,निजी विद्यालयों के संचालकों की उपस्थिति रही।