फाइल फोटो
प्रभात इंडिया न्यूज // लौरिया नरकटियागंज मुख्य पथ में मटियारिया चौक के समीप बाइक सवार पेड़ से टकराया एक की घटनास्थल पर मौत एक कि स्थिती गंभीर।
मटियारिवा चौक के समीप शराब की नशे में धुत बाइक सवार बेकाबू होकर पेड़ से टकरा गया। जिसमें चालक की घटना स्तर पर मौत हो गई। जबकि बाइक के पीछे बैठा हुआ युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक की यहचान शिकारपुर थाना क्षेत्र के पकड़ी ढाला, सिसवा गांव निवासी नारायण महतो के पुत्र लाल बाबू महतो 26 वर्षीय के रूप में की गई है। वही दूसरा घायल व्यक्ति का पहचान शंकर महतो के पुत्र सिकेन्द्र कुमार महतो के रूप में पाई गई है। घटनास्थल महजूद पोलिस ने सव को अपने कब्जे में लेकर इलाज जारी
।