रंजन कुमार // नरकटियागंज चीनी मिल नहर रोड में युवक से छिनतई के अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार बदमाश की पहचान चनपटिया थाना के भीखमपुर गांव निवासी सत्येंद्र यादव के रूप में की गई है। थानाध्यक्ष अवनीश कुमार ने बताया कि चीनी मिल नगर रोड में भैरोगंज थाना के विवेक कुमार से 63 हजार रुपए की छिनतई हुई थी। बदमाशो की बाइक नंबर के आधार पर भेड़िहरवा के मोहित चौबे की गिरफ़्तारी की गई थी। पूछताछ में उसने सत्येन्द्र यादव के अलावे साठी थाना के साठी निवासी युवराज कुमार और भेड़िहरवा गांव के मोटर यादव नाम को बताया था। सत्येन्द्र को पुरानी बाजार कॉलेज गेट से गिर- फ्तार किया गया है। युवराज व मोटर की धर पकड़ के लिए छापेमारी की जा रही है। शीघ्र ही गिरफ्तार किया जाएगा।