रंजन कुमार गौनाहा – नरकटियागंज रेलखंड के पिपरिया रेलवे गुमटी के पास 05527 अप ट्रेन से कट कर एक युवक की मौत शनिवार की सुबह हो गई। घटना के संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि रेलवे गुमटी का फाटक खुला था। उक्त युवक इसी बीच रेल ट्रैक पार कर निक लना चाहा तभी ट्रेन के चपेट में आ गया। जिससे उसका सर कटकर धड़ से अलग हो गया। शव वहां घंटो पड़ा रहा। स्थानीय लोगों ने गौनाहा थाना को इसकी सूचना दी। गौनाहा थानाध्यक्ष विनोद कुमार व एसआई सुदामा कुमार वहां दलबल के साथ पहुंचे। पुलिस द्वारा नरकटियागंज रेल प्रशासन को इसकी सूचना दी गई। परंतु रेल पुलिस प्रशासन घटनास्थल पर नहीं पहुंच पाई। गौनाहा पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु बेतिया जीएमस् ीिएच भेजा गया। थानाध्यक्ष विनोद कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि उक्त युवक की उम्र 22 वर्ष के करीब है। मृत युवक ब्लू रंग का कच्छा व जींस पहना था, तथा शरीर पर सफेद शर्ट था। मृतक युवक की शिनाख्त नहीं हो पाई है। थानाध्यक्ष ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के बाद 72 घंटे तक बेतिया जीएमसीएच में रखा जाएगा ताकि उसका परिवार पहुंचकर शव की शिनाख्त कर सके। पुलिस ने बताया कि मृतक का दाहिना पैर घुटने के नीचे थोथड़ा हो गया है तथा सर-धड़ से अलग हो गया है। स्थानीय लोगो मे रेलट्रै क के बिच से सर को उसके धड़ के पास ले जाकर रखा। एसआई सुदामा कुमार ने बताया की जब हमलोग घटना स्थल पर पहुंचे तो देखा की उसका सर धड़ के समीप रखा गया है। जिला परिषद सदस्य पूनम कुमारी द्वारा घट- नास्थल पहुंचकर लोगों से घटना से संबंधित जानकारी ली गई, जिसमें पाया गया कि रेलवे कर्मचारीयो की लापरवा- ही के कारण ये घटना घटी है।