रंजन कुमार // नरकटियागंज केसरिया पंचायत अंतर्गत धोबहा के डीलर पर ससमय दुकान संचालन नहीं करने व राशन वितरण में कटौती मामले में अनुमंडल पदाधिकारी ने डीलर से स्पष्टीकरण की मांग की हैं। एसडीएम सूर्य प्रकाश गुप्ता ने बताया कि दुकान संचालन में अनियमितता व राशन वितरण में घटतौली को लेकर डीलर रवि कुमार से जवाब मांगा गया है। सं तोषजनक जवाब नहीं मिलने पर आगे की कार्यवाही की जाएगी। बता दें कि धोबहा के डीलर रवि कुमार पर अनियमित दुकान संचालन व अनाज वितरण में कटौती करने को लेकर पहले भी कई लाभुकों ने डीलर पर कम अनाज देने व ससमय दुकान संचालन नहीं करने का आरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन किया था। जिसके बाद मुखिया ने एमओ को लिखित शिकायत की। शिकायत के बाद एमओ अमरेंद्र कुमार ने डीलर के यहां जांच भी किया और जांच रिपोर्ट वरीय पदाधिकारी को सौपा। हालांकि इसके बाद भी डीलर पर कोई असर नही हुआ। जिसको लेकर केसरिया पंचायत की मुखिया अलिफतारा खातून ने 8 अप्रैल को एसडीएम से लिखित शिकायत की है। मुखिया प्रतिनिधि तारिक अनवर ने बताया कि पंचायत के करीब एक दर्जन वार्ड के लोग डीलर के यहां राशन का उठाव करते है, लेकिन अनियमित संचालन व अनाज वितरण में कटौती से लोग परेशान है। उन्होंने कहा कि अगर इसके बाद भी प्रशासन की ओर से डीलर पर कार्यवाही नहीं की गई तो अब डीएम से मिलकर शिकायत की जाएगी।