प्रभात इंडिया न्यूज state co-editor पिंटू कुमार रौनियार

चौतरवा। गुरूवार की सुबह ईद उल फितर का त्यौहार हर्षोल्लास से मनाया गया।ईद पर मुस्लिम समाज के लोगों ने ईदगाह में ईद की नमाज अदा कर अमन की दुआ मांगी। मुस्लिम समाज के लोग नए-नए परिधानों को पहन कर ईदगाह एवं मस्जिदों में नमाज अदा करने पहुंचे। नमाज के बाद सभी ने एक दूसरे से गले मिलकर अमन एवं चैन की दुआ की।पतिलार स्तिथ ईदगाह में सभी इस्लाम धर्मावलंबीयो ने नमाज अदा कि और एक दूसरे को गले लगा कर मुबारकबाद दी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि डॉ अभिषेक मिश्रा ने ईदगाह में प्रशासनिक अधिकारियों के साथ रहकर पूरे व्यवस्थाओं पर नजर बनाए रखा ताकि कोई किसी तरह की समस्या और असुविधा नहीं हो उन्होंने बताया की आस पास के तीन पंचायत के इस्लाम धर्म को मानने वाले लोग हमारे यहां के ईदगाह में आते है।और ईद की नमाज अदा करते है यहां ईदगाह बड़ा होने और भौगोलिक दृष्टि से बीच में होने से बहुत बड़ी संख्या में लोग आते है।और बड़े स्तर पर मेला भी लगता है।साथ ही सभी धर्म के लोग बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते है और पूरे सामाजिक सौहार्द के साथ ईद मानते है।और एक दुसरे को मिठाईयां भी खिलाते है मुखिया पायल मिश्रा ने बताया की ईदगाह के चारदीवारी के लिए एक ज्ञापन जिलाधिकारी और माननीय मंत्री महोदय को भी दे दी गई है चारदीवारी हो जाने से ईदगाह सुरक्षा के दृष्टि से बेहतर हो जायेगा
वही ईद के मौके पर प्रशासनिक अधिकारियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, नेताओं एवं शहरवासियों ने समाज के लोगों को ईद की मुबारकबाद दी।मौलाना औरगजेब ने बताया कि मुस्लिम समुदाय के लोग इन महीने में दिन में रोजा रखकर सूर्य डूबने के बाद इफ्तार करके खाना खाते हैं और अल्लाह से खुद के परिवार से लेकर समाज में अमन-शांति और प्यार-मोहब्बत का संदेश देते हैं। उन्होने ने ये भी बताया कि रोजे के दौरान की गई दुआ भी कबूल देती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!