- क्लिनिक का पता नहीं, बैरंग लौटी टीम
रंजन कुमार नरकटियागंज नगर के एक निजी क्लिनिक दिव्या हेल्थ केयर में मंगलवार के रोज दंडाधिकारी सह अनुमंडल कृषि पदाधिकारी अवनीश कुमार के नेतृत्व में मेडिकल टीम विभागीय निर्देश के आलोक में छापेमारी करने को गई थी हालांकि टीम को बैरंग वापस लौटना पड़ो विभागीय निर्देश था कि आसिया नामक अवैध नर्सिंग होम को सील करते हुए उसमे कार्यरत चिकित्सक समेत कर्मियों की गिरफ़्तारी करनी है किन्तु जिस घर में आसिया हॉस्पिटल संचालित था, उसमें किसी दुसरे चि कित्सक ने अपना क्लिनिक खोल रखा है टीम ने मरीजों समेत उसमें कार्यरत कर्मियों से पूछताछ करने के उपरांत वापस लौट गई उक्त जांच दल में स्वास्थ्य प्रबंधक बिपिन राज, डॉ० अनवारुल हक, पुलिस पदाधिकारी सुजीत कुमार दास व कृष्टि शामिल रहें बता दें कि उक्त जगह पर ही 22 जनवरी के रोज एक शिशु की मौत हो गई हैं, हालांकि उस समय क्लिनिक का नाम आसिया हॉस्पिटल था, जिसे मेडिकल टीम द्वारा निरीक्षण के पश्चात सील का दिया गया थो बहरहाल अब उसी जगह पर पुनः दिव्या हेल्थकेयर नाम से एक क्लिनिक संचालित हैं, जिसकी जांच में मेडिकल टीम पहुँची थी इधर मेडिकल टीम में उक्त क्लिनिक पर लगे बोर्ड पर अंकित मोबाइल से भी संपर्क साधने की कोशिश की लेकिन कोई जवाब नहीं मिल सको अनुमंडल कृषि पदाधिकारी सह दंडाधिकारी अवनीश कुमार ने बताया कि जिस मकान में आसिया हॉस्पिटल संचालित था, वहाँ किसी दूसरे क्लिनिक का नाम व बोर्ड पाया गया, पूछताछ में जानकारी मिली हैं कि मकान में पूर्व में आसिया हॉस्पिटल संचालित था, किन्तु अब दिव्या हेल्थकेयर नामक क्लिनिक संचालित हैं उन्होंने बताया कि जाँच पड़ताल की जा रही, जाँच पड़ताल के बाद अग्रेतर कार्यवाई की जा रही है।