प्रभात इंडिया न्यूज बगहा से (समीउल्लाह क़ासमी) वाल्मीकि नगर लोकसभा में राजद के प्रत्याशी दीपक यादव के द्वारा वर्तमान सांसद सुनील कुमार के विरुद्ध में आपत्तिजनक टिप्पणी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस टिपरी को लेकर महागठबंधन के घटक कांग्रेस के नेता प्रवेश मिश्रा ने राजद प्रत्याशी दीपक यादव के इस बयान का निंदा किया है। दरअसल, दीपक यादव ने एक बैठक के दौरान कार्यकर्ताओं के बीच वर्तमान सांसद को पोकाऊ बैल का औलाद को बता दिया, सभा को संबोधन के दौरान दीपक यादव ने कहा कि हमारी लड़ाई ना भाजपा है, ना एनडीए से है और ना ही पोकाऊ बैल की औलाद से है। अब वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसे लेकर वर्तमान सांसद सुनील कुमार ने कहा कि जनता सब कुछ देख रही है, जानता ही इसका फैसला करेगी। दिवंगत सांसद बैजनाथ प्रसाद महतो के विरुद्ध में जो बोला जा रहा है उसे भी देख रही है, मैं तो दीपक यादव को बड़ा भाई मानता हूं। कांग्रेस से पूर्व प्रत्याशी रहे प्रवेश मिश्रा ने किया निंदा दीपक यादव के इस बयान के बाद कांग्रेस के पूर्व प्रत्याशी कांग्रेस नेता प्रवेश मिश्रा ने अपने ही घटक दल के प्रत्याशी दीपक यादव के इस बयान पर का निंदा किया है। बता दे 2020 में सांसद बैजनाथ प्रसाद की मृत्यु के बाद उनके पुत्र को टिकट मिला। बिहार में विधानसभा के साथ वाल्मीकि नगर लोकसभा का उप चुनाव 2020 में हुआ। जिसमें सुनील कुमार कांग्रेस से प्रत्याशी के रूप में प्रवेश मिश्रा को 22000 वोट से चुनाव हराकर सांसद बने। कौन है दीपक यादव दीपक यादव फिलहाल महागठबंधन के राष्ट्रीय जनता दल के उम्मीदवार हैं। 7 अप्रैल को दीपक यादव ने राष्ट्रीय जनता दल ज्वाइन किया इसके साथ ही उन्हें वाल्मीकि नगर से राष्ट्रीय जनता दल के लिए टिकट दिया गया है। दीपक यादव एक उद्योगपति है जिनका बगहा में तिरुपति शुगर मिल चलता है।