(प्रभात इंडिया न्यूज बगहा से प्रभात कुमार मिश्रा )                             बगहा/भीतहा।उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सेमरबारी एवं उत्क्रमित मध्य विद्यालय करहिया बसौली प्रखंड भीतहां (पश्चिम चंपारण) में बिहार सरकार के शिक्षा विभाग के आदेशानुसार बहुत धूमधाम से दीक्षांत समारोह एवं प्रवेश उत्सव मनाया गया। कार्यक्रम का आगाज प्रधानाध्यापक एवं सभी शिक्षकों द्वारा द्वीप प्रज्वलित कर किया गया। समारोह में सभी छात्रों के अभिभावक के उपस्थिति में सभी कक्षा के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाने वाले विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र एवं मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया। तत्पश्चात सभी अभिभावक ने अपने-अपने विचार रखें। समारोह की अध्यक्षता कर रहे प्रधानाध्यापक श्री मनोज कुमार ने विद्यालय में पढ़ रहे छात्रों के अभिभावकों से अनुरोध किया कि विद्यालय के विकास एवं गांव के विकास के लिए आपके सहयोग अपेक्षित हैं । कार्यक्रम में मंच का संचालन कर रहे शिक्षक डॉ मुन्ना गुप्ता ने सर्व शिक्षा अभियान का गीत ले मसाले चल पड़े हैं लोग मेरे गांव के…..गाकर शिक्षा के लिए सभी को प्रेरित किया । मौके पर विद्यालय के शिक्षक श्री रविशंकर कुशवाहा ,श्री मनोज कुमार यादव, श्री अजय कुमार मिश्रा ,श्री अभिमन्यु कुमार ,श्री सुमित चौधरी ,श्री सुरेश कुमार, श्री नागेंद्र महतो ,श्री नितीश कुमार,श्री अमन कुमार यादव , सुश्री संध्या सिन्हा, सुश्री कविता कुमारी, सुश्री श्रद्धा प्रजापति, सुश्री अवन्तिका वर्मा, सुश्री सविता कुमारी ,सुश्री प्राची भार्गव, सुश्री सावित्री देवी मौके पर उपलब्ध रहे । कार्यक्रम बहुत सफल रहा सभी शिक्षकों ने एक साथ सभी छात्रों के उज्जवल भविष्य की शुभकामना दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!