प्रभात इंडिया न्यूज़ भैरोगंज
भैरोगंज। गुप्त सूचना के तहत भैरोगंज पुलिस की टीम के हत्थे एक शराब कारोबारी मोटरसाइकिल व शराब सहित चढ़ गया । मामला शनिवार को भैरोगंज थानाक्षेत्र के कपरधिक्का ग्राम के निकट त्रिवेणी नहर चौक की बताई गई है । इस संदर्भ की जानकारी देते हुए भैरोगंज थानाध्यक्ष भरत कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस की टीम सक्रीय हो गई और शराब कारोबारी को शिकंजे में ले लिया । कारोबारी की पहचान थानाक्षेत्र के मदरहनी ग्राम निवासी झापस साह पिता ढोंढा साह है । उसके मोटरसाइकिल के डिक्की से तकरीबन 12 लीटर देशी चुलाई गई दारू बरामद की गई है । आरोपित के विरुद्ध भैरोगंज थाना काण्डसंख्या 12/04/024 दिनांक 06/04/024 अंकित की गई है । बरामद हीरो मोटरसाइकिल समेत शराब जप्त करते हुए कारोबारी को न्यायालय के शरण मे भेजा गया है ।