प्रभात इंडिया न्यूज़ लौरिया
लौरिया | नगर पंचायत लौरिया के एक निजी अस्पताल के संचालक के मोबाइल पर शनिवार के सुबह करीब दस बजकर बीस मिनट पर एक फोन आया। जिसमे अस्पताल संचालक के बेटी को फ़्रॉड कर फसाने की धमकी मिली। धमकी मिलने से पूरा परिवार दहशत में है। वही इस संबंध में निजी अस्पताल के संचालक ने लौरिया थाना में एक लिखित आवेदन दिया है। उन्होंने अपने दिए आवेदन में बताया है कि शनिवार को करीब दस बजकर बीस मिनट पर मेरे नम्बर पर फोन आया कि आपके बेटी को रेप केस में गिरफ्तार कर लिया गया है। यदि आप उसको बचाना चाहते है तो पैसठ हजार रुपया मोबाइल नम्बर 9122562394 पर डाल दें। नही तो इसे सजा हो जाएगी। पैसा नही दिया तो आप लोग बुरी तरह फंस जाएंगे। जबकि उनके दो बेटियां दोनो बेटी एक साथ बाहर में रहकर पढाई करती है। फिर उन्होंने अपने बड़ी बेटी से बात किया छोटी के बारे में पुछने पर बड़ी बेटी ने बताया कि छोटी वाली अभी सो रही हैं। तभी डॉ. ने सारी बाते अपने बेटी से बताया तो बेटी ने फोन करने वाले का नम्बर मांगा। फिर जब बेटियो ने फ्रॉड करने वाले लोगो के मोबाइल पर बात किया तो उन लोगो ने बताया कि तेरा नम्बर लोकेशन ट्रेस कर लिया है। दो घण्टे में आकर आपको गिरफ्तार कर लिया जाएगा। वही निजी अस्पताल के संचालक ने थाने में आवेदन देकर नम्बर ट्रेस कर उचित कारवाई करने की गुहार लगाई है।