प्रभात इंडिया न्यूज़ बगहा
बगहा दो के पटखौली थाना द्वारा गहन वाहन जांच अभियान चला काटा गया हजारों का चालान।इस मौके पर बगहा थाना के सर्किल इंस्पेक्टर संजय कुमार पाठक,पटखौली थाना प्रभारी अनीश कुमार और पुलिस बाल की टीम द्वारा वाहन जांच पटखौली थाना के पास किया गया।जिसमें कई लोगों द्वारा बिना हेलमेट पहने और गाड़ी के कागजात नहीं होने के कारण उन लोगों का चालान पुलिस विभाग द्वारा काटा गया।बगहा थाना सर्किल इंस्पेक्टर संजय कुमार पाठक ने बताया कि पुलिस अधीक्षक सुशांत कुमार सरोज के निर्देश पर वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है।जिसमें बिना हेलमेट पहने लोगों की संख्या सबसे ज्यादा थी।जिन्होंने सड़क परिवहन नियमों का उल्लंघन कर रहे है।उनके विरुद्ध विभाग द्वारा चालान काटा गया।पुलिस द्वारा कहा गया कि हेलमेट लोगों की सुरक्षा के लिए है लोगों को हेलमेट का इस्तेमाल करना बेहद जरूरी है।वाहन नियमों का लोगों को पालन करना जरूरी है।वही बगहा नगर के लोग ज्यादातर बिना हेलमेट के चल रहे हैं।पुलिस विभाग द्वारा उन सभी लोगों को हेलमेट लगाने के लिए अपील की गई।अन्यथा वैसे लोग जो वाहन नियमो का पालन नहीं करते,उनके विरोध चालान काट कर कार्रवाई की जारी है।खबर लिखने तक लगभग 10 हजार का चलन पटखौली थाना द्वारा काटा गया।