नेताओं के पोस्टर अब भी विभिन्न गांव में दिख रहे लटकते।
प्रभात इंडिया न्यूज़ बगहा
बगहा (समीउल्लाह क़ासमी)देश में हर और चुनावी शोर मचा हुआ है, नेता, राजनेता व अधिकारी पूरी चौकसी से आचार संहिता अनुपालना में लगे हुए हैं। नेता भी उलंघन से संबंधित मामले में फसने से बचने को लेकर तमाम जुगत कर रहे हैं, इसी बीच तो नेता इन तमाम मामलों को धत्ता बताते हुए अपने पोस्टर लगा कर अधिकारीयों को चुनौती दे रहे हैं। संबंधित अधिकारी भी बेपरवाह बने हुए हैं। शुक्रवार को बगहा चीनी मील रोड में रुपेश पाण्डेय का पोस्टर आदर्श आचार संहिता को मुंह चिढ़ा रहा है तो रामनगर के बिनवलिया में पूर्व तानाशाह एपी पाठक व रुपेश पाण्डेय दोनों की होड़ लगी हुई है। शुक्रवार दोपहर तक दोनों स्थान पर पोस्टर लटकते हुए आदर्श आचार संहिता को मुंह चिढ़ा रहे थे। इस संबंध में एसडीएम डॉक्टर अनुपमा सिंह ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है जांच पड़ताल किया जा रहा है।