प्रभात इंडिया न्यूज़ पश्चिम चम्पारण
बेतिया (सोनू भारद्वाज)। इंटरमीडिएट परीक्षा 2024 के विभिन्न संकायों एवं मैट्रिक परीक्षा 2024 में जिलास्तर पर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को आज जिलाधिकारी, दिनेश कुमार राय ने प्रशस्ति पत्र, मोमेन्टों और बुक देकर सम्मानित किया।
ज्ञातव्य हो कि इंटरमीडिएट परीक्षा (आर्ट्स) में युगल साह जनजाति गर्ल हाईस्कूल, हरनाटांड़ की छात्रा सिमरन कुमारी को प्रथम स्थान, गवर्नमेंट राज्य सम्पोषित एसएस प्लस टू स्कूल, हरनाटांड़ के छात्र रामू कुमार को द्वितीय स्थान एवं एमजेके कॉलेज बेतिया की छात्रा सलोनी कुमारी को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ है। इसी तरह इंटरमीडिएट परीक्षा (कॉमर्स) में रामबहादुर कॉलेज, दुखीछापर के छात्र धर्मवीर कुमार को जिलास्तर पर प्रथम स्थान, उत्क्रमित माध्यमिक स्कूल, बांसगांव मंगलपुर अवसानी बगहा-02 के छात्र गौरव कुमार को द्वितीय स्थान एवं गवर्नमेंट हाईस्कूल हरिनगर के छात्र राहुल कुमार को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ है। वहीं इंटरमीडिएट परीक्षा (साइंस) में एमजेके कॉलेज, बेतिया के छात्र रितेश कुमार को जिलास्तर पर प्रथम स्थान, गवर्नमेंट जनता हाईस्कूल तेल्हुआ नौतन के छात्र रौनक कुमार को द्वितीय स्थान एवं एमजेके कॉलेज के छात्र आशीष कुमार को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ है। मैट्रिक परीक्षा 2024 में नेशनल पब्लिक हाईस्कूल बेतिया के छात्र मो0 आसिफ को जिलास्तर पर प्रथम स्थान, आरएलवाई प्रवेशिका उच्च विद्यालय, नरकटियागंज के छात्र कृष्णकांत झा एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय, चम्पापुर गोनौली बगहा-02 की छात्रा प्रिया शर्मा को द्वितीय स्थान एवं एसएस हाईस्कूल, हरनाटांड़ के छात्र आदित्य जायसवाल को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ है।
जिलाधिकारी, दिनेश कुमार राय ने इंटरमीडिएट एवं मैट्रिक परीक्षा में जिलास्तर पर बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को बधाई और शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि आगे की परीक्षाओं में और बेहतर प्रदर्शन करना है। इसके लिए एकाग्र होकर मेहनत करने की जरूरत है। उन्होंने बच्चों से कहा कि आपके इस सराहनीय कार्य से आपके माता-पिता, गुरूजन एवं जिला प्रशासन गौरावान्वित महसूस कर रहे हैं। खूब मन लगाकर पढ़े और आगे बढ़ते रहें।
जिलाधिकारी ने छात्र-छात्राओं के अभिभावकों एवं शिक्षकों से कहा कि बच्चे जिस सब्जेक्ट, क्षेत्र में अच्छा कार्य कर रहे हैं, उनकी रूचि जिस सब्जेक्ट अथवा क्षेत्र में हैं, उन्हें उसी के अनुरूप आगे बढ़ायें। बच्चों पर दबाव नहीं बनाएं। उनके हुनर को पहचाने और आगे बढ़ने में मदद करें।
इस अवसर पर जिला शिक्षा पदाधिकारी, रजनी कांत प्रवीण, विशेष कार्य पदाधिकारी, जिला गोपनीय शाखा, सुजीत कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, अनंत कुमार सहित छात्र-छात्राओं के अभिभावकगण एवं शिक्षकगण उपस्थित थे।