शराब पीकर हल्ला हगंमा करते नशेड़ी गिरफ्तार
प्रभात इंडिया न्यूज़ भितहा (प्रभुनाथ यादव)
स्थानीय पुलिस ने शराब पीकर हुड़दंग करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया।जिसकी जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि गुरुवार को शराब पीकर हल्ला हंगामा करने के आरोप में धर्मेंद्र पाण्डेय पिता अक्षयबर पाण्डेय ग्राम गुलरिया थाना भितहा जिला पश्चिम चम्पारण को गिरफ्तार किया गया । इस संबंध में भितहा थाना कांड संख्या 35/24 दर्ज कर गिरफ्तार नशेड़ी को बगहा कोर्ट भेजा गया ।