शुजालपुर – विगत दिवस पूर्व तीन नाबालिक बच्चो की गुमशुदगी की एफआईआर शहर के मंडी थाने में दर्ज हुई थी उसी को लेकर शहर के वरिष्ठ पत्रकार गोविंद जोनवाल द्वारा अपने यूट्यूब चैनल सत्य की खोज पर खबर का प्रकाशन किया गया था लेकिन जब खबर वायरल हुई खबर को देखकर उज्जैन के जीआरपी थाने को इसकी सूचना लगी तो तीनो नाबालिक बच्चो को उज्जैन से दस्तयाब कर लिया गया और शुजालपुर मंडी पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया।
लेकिन उक्त प्रकरण में अपनी पुरानी रंजिश को लेकर जिसमे पूर्व के अंको में सुजालपुर पुलिस के विरुद्ध खबरों का प्रकाशन वरिष्ठ पत्रकार गोविंद जोनवाल द्वारा किया गया था उसी रंजिश को आधार बनाकर सुजालपुर पुलिस के आलाधिकारियों ने जिला दंडाधिकारी को गलत जानकारी दी गई जिस पर जिला दंडाधिकारी द्वारा भ्रामक जानकारी फैलाने का मामला पंजीकृत करवाने के आदेश दिए और पुलिस ने पत्रकार गोविंद जोनवाल पर आईपीसी 188 में अपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध करवा दिया गया एफआईआर को लेकर शहर के समस्त पत्रकारों में रोष व्याप्त है और जल्द पत्रकार संगठन निक्कमे एसडीओपी पिंटू सिंह के खिलाफ धरने की तैयारी में लगा है अब आगे देखना यह देखना दिलचस्प होगा की अपनी पुरानी रंजिश निकालने वाले लुटेरे एसडीओपी पर प्रशासन आखिर क्या कार्यवाही करता है
Bait 1 बच्चों के माता-पिता एवं
Bait 2 पत्रकार गोविंद सिंह जोनवाल।