प्रभात इंडिया न्यूज़/भीतहां 

बुधवार को दोपहर तकरीबन 1 बजे दिन में खैरवा पंचायत के बेलवनिया में अज्ञात कारणो से आग लगने से 7 लोगों का घर जलकर राख हो गया ।जिसमें आग लगने से बुच्ची खातुन पति राधाकिशुन गद्दी् ,नसीबुन खातुन पति सुबाष गद्दी,शाहजहां खातुन पति सोबराती देवान,जुलैखा खातुन पति ऐतुल मियां,ममता देवी पति हरेश यादव,मराछी देवी पति सुदामा यादव,जलसीमा खातुन पति इमामुद्दीन गद्दी का घर सहीत लाखों के सम्पत्ती जलकर राख हो गयी।वहीं जुलैखा खातुन के आठ बकरी भी जलकर राख हो गयी। आग लगने के सुचना पर मौके पर अंचलाधिकारी मनोरंजन कुमार शूक्ला सहीत हल्का कर्मचारी महतसीम आलम पहुंचकर दमकल कि व्यवस्था कि गयी। जिसमें अंचलाधिकारी ने बगहा एसडीएम से बात करके बगहा है बड़ा दमकल मंगवाया गया जिससे आग पर काबु पाया गया।वहीं पीड़ित परिवार को अंचल द्वारा प्लास्टिक का वितरण किया गया।

दुसरी तरफ राधा किशुन गद्दी के लड़की कि शादी अगले माह को 12 मई को होनी थी जिसके लिए शादी सम्बन्धित सभी सामग्रियों कि खरीददारी हो चुकी थी जिसमें आग में सब कुछ जलकर राख हो गयी।वहीं लड़की के माता पिता बार बार बेसुध्द होकर जमीन पर गिर जा रहे थे कि अब बिटिया कि शादी कैसे होगी।वहीं सीओ श्री शुक्ला ने बताया कि सभी पीड़ित परिवार को सरकार द्वारा मिलने वाली सारी सहायता मुहैया कराया जायेगा। वही घटना कि पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि मंटू सिंह ने मौके पर पहुंच कर बताया कि बहुत दुखद घटना है तथा पंचायत के तरफ से खाने का सामानग्रीह दिया गया है सिंह ने बताया कि अग्निपीड़ितों को मुवावजा दिलाने का हर संभव प्रयास किया जायेगा!

By प्रभात इंडिया न्यूज़

My name is Shashi Kumar, I am a news reporter and the owner of this website.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!