प्रभात इंडिया न्यूज़ बेतिया राणा प्रताप गुप्ता।

बेतिया/अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर-1 विवेक दीप ने प्रेसवार्ता कर विज्ञप्ति जारी कर जानकारी दी कि चनपटिया थाना अन्तर्गत लौरिया कैथवलिया मुख्य मार्ग मुख्य मार्ग पर उत्तरवाहिनी स्थित ए – वन ईट चिमनी के सामने पक्की सड़क पर ट्रैक्टर रजि० नं0- बीआर 22 जीएच-8605 के ड्राइवर दिनेश बैठा पिता-स्व० बद्री बैठा साकिन – पाठक टोली चुहड़ी थाना-चनपटिया को दिनांक- 17 दिसम्बर 2023 उसके ट्रैक्टर को बोलेरो/स्कॉर्पिओं से ओवरटेक करके ड्राईवर को उतार कर ट्रैक्टर को ट्रॉली सहित लूट लिया गया था। इस संबंध में ट्रैक्टर के मालिक सह-वादी जयप्रकाश राय पिता -स्व० रामनारायण राय साकिन -सिसवनिया चुहड़ी वार्ड नंo-03 थाना- चनपटिया जिला- प०चम्पारण, बेतिया के लिखित आवेदन के आधार पर चनपटिया थाना में कांड संo दर्ज कराया गया था।

पर्यवेक्षण एवं प्रतिवेदन-02 से यह कांड धारा-395 भा०द०वि० के अन्तर्गत अप्रा० अभियुक्त बिट्टु कुमार उम्र 23 वर्ष पिता -उमेश पासवान साकिन -कठैया विशुनपुरा वार्ड नं0-02 थाना-जगदीशपुर ओ०पी०,प्रदीप कुमार पिता -योगेन्द्र राम साकिन -बेलवा पकड़ी थाना-जगदीशपुर, आनंत उर्फ आनंद पासवान पिता -राजु पासवान ओमप्रकाश कुमार पिता -जग्रनाथ पासवान दोनो साकिन -बरवत परसाईन थाना-मुफ्फसिल, कुन्दन कुमार पिता -रामाकान्त पासवान सा०- कठैया विशुनपुरा वार्ड नं0-02 थाना-जगदीशपुर सभी जिला-प०चम्पारण, बेतिया एवं अन्य अज्ञात के विरूद्ध सत्य पाया गया। वही दिनांक- 31.03.2024 को थानाध्यक्ष चनपटिया थाना को गुप्त सूचना मिली कि उक्त कांड के अप्रा०अभि० आनंत उर्फ आनंद पासवान को छोटका बरवत परसाईन में देखा गया है। उक्त सूचना के आधार पर थानाध्यक्ष के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुये थाना से टीम गठित कर मुफ्फसिल थाना से सहयोग लेकर छोटका बरवत परसाईन से आनंत उर्फ आनंद पासवान को गिरफ्तार किया गया। छापामारी दल में पु०नि० सम्राट सिंह, थानाध्यक्ष, पु०अ०नि० शशिकान्त दुबे,चनपटिया थाना, पु०नि० ज्वाला सिंह, थानाध्यक्ष, पु०अ०नि० दुर्गेश कुमार, मुफ्फसिल थाना सहित रिजर्व बल, चनपटिया थाना शामिल थे।

By प्रभात इंडिया न्यूज़

My name is Shashi Kumar, I am a news reporter and the owner of this website.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!