सभी तैयारियां ससमय पूर्ण कराने का दिया निर्देश।

प्रभात इंडिया न्यूज़/पश्चिम चम्पारण

बेतिया (सोनू भारद्वाज)। जिला निर्वाचन पदाधिकारी, दिनेश कुमार राय ने आज स्थानीय बाजार समिति प्रांगण अवस्थित बज्रगृह एवं मतगणना स्थल का जायजा लिया। इस क्रम में संबंधित अधिकारियों को सभी कार्य ससमय पूर्ण कराने का निर्देश दिया।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा बारी-बारी से विधान सभावार सभी बज्रगृहों एवं निर्माणाधीन मतगणना स्थल का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि वज्रगृह एवं मतगणना स्थल पर साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था तीव्र गति से कर लिया जाय। अनावश्यक सामग्रियों को तुरंत हटवा दिया जाय।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कार्यपालक अभियंता, भवन प्रमंडल, बेतिया/विद्युत/पीएचईडी सहित अन्य संबंधित अधिकारियों को अपने-अपने दायित्वों का निर्वहन तीव्र गति से कराने का निर्देश दिया। उन्होंने सभी एआरओ को निर्देश दिया कि बज्रगृह एवं मतगणना स्थल का नियमित रूप से भ्रमण कर तैयारियों का अनुश्रवण करेंगे।

इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, प्रतिभा रानी, अपर समाहर्ता, राजीव कुमार सिंह, एसडीएम, नरकटियागंज, सूर्य प्रकाश गुप्ता, एसडीएम, बगहा, डॉ0 अनुपमा सिंह, एसडीएम, रक्सौल, शिवाक्षी दीक्षित, एसडीएम, मोतिहारी सदर, श्रेष्ठ अनुपम, डीसीएलआर, रक्सौल, रश्मि सिंह, नगर आयुक्त, नगर निगम, बेतिया, शंभु कुमार सहित विभिन्न कोषांगों के वरीय एवं नोडल पदाधिकारी उपस्थित थे।

By प्रभात इंडिया न्यूज़

My name is Shashi Kumar, I am a news reporter and the owner of this website.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!