प्रभात इंडिया न्यूभीतहां /अजय गुप्ता
भीतहां /मधुबनी,ग्रीन वर्ल्ड स्कूल खिरकिया में प्रथम वार्षिक उत्सव उत्साह पूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर अपने शुभकामना संदेश में पूर्व प्राचार्य पंडित भरत उपाध्याय ने कहा कि यह विद्यालय साक्षर से शिक्षित तथा अनुशासित संस्कारवान, बच्चों में प्रगतिशीलता की ललक पैदा कर होनहार बनाने में शीर्ष पर है। इसके लिए प्रबंध तंत्र के साथ सभी शिक्षक कर्मचारी बधाई के पात्र हैं। मधुबनीवासी जवाहर प्रसाद जी, जो जवाहर पब्लिक स्कूल एवं ग्रीन वर्ल्ड स्कूल के प्रणेता है उन्हें हृदय से शुभकामनाएं निवेदित करता हूं। विधायक मनीष जायसवाल, पंडित बुंदल पाण्डेय,रविंद्र पटेल एवं अरविंद गुप्ता ने अपने संबोधन में विद्यालय की प्रगति एवं बच्चों के उज्जवल भविष्य की शुभकामना देते हुए इस पिछड़े क्षेत्र में शिक्षा का दीप जलाने वाले परिवार को साधुवाद दिया। इस अवसर पर प्रमोद गुप्ता, सुनील गुप्ता ,अवधेश गुप्ता, अरविंद गुप्ता , रविंद्र पटेल, राजेश कुमार शर्मा, सुधीर गुप्ता, सहित सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ने वर्गवार कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की।