शहर के सबसे व्यस्ततम चौराहे पर आवागमन में परेशानी और दुकानदारों से अवैध वसूली पर करवाई

नगर निगम से रोक के बावजूद उगाही करने वालों की तुरंत शिकायत करने का महापौर ने दिया निर्देश

प्रभात इंडिया न्यूज़ बेतिया (सोनू भारद्वाज)

महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने कहा कि आज पहली अप्रैल से नगर के सोआ बाबू चौक पर के बाइक और साइकिल स्टैंड को रद्द कर दिया गया है। इस सैरात का ठेका लेने की आड़ में यहां दुकानें लगाने वालों से किसी भी प्रकार की वसूली पर रोक लगा दी गई है। श्रीमती सिकारिया ने बताया कि बाइक स्टैंड होने से इस व्यस्ततम चौराहे पर आम लोगों के आवागमन में समस्या होती थी। यह जगह जाम लगने का जैसे स्थाई केन्द्र बन गया था। वही स्थानीय दुकानदारों से बाइक स्टैंड का ठेका के नाम पर मनमाने रकम की उगाही कतिपय तत्त्वों द्वारा किए जाने के बाद नगर निगम प्रशासन ने व्यापक जनहित को देखते हुए इसको तत्काल प्रभाव से बंद कर देने का निर्णय किया है। नगर निगम की महापौर श्रीमती सिकारिया ने बताया कि नगर निगम प्रशासन के स्तर से इस रोक के बावजूद उगाही करने वालों की शिकायत करने पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी। महापौर ने आम जनता के साथ वर्षों से परेशान रहे फुटपाथी दुकानदारों से किसी भी वसूली को अवैध बताते हुए उगाही करने वालों की तुरंत शिकायत नगर निगम कार्यालय में या खुद उनसे भी करने का निर्देश दिया है।

By प्रभात इंडिया न्यूज़

My name is Shashi Kumar, I am a news reporter and the owner of this website.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!