प्रभात इंडिया न्यूज़ भितहा प्रभुनाथ यादव
शनिवार को बाल विकास परियोजना भितहा के सभी आंगनवाड़ी केन्द्रों के माध्यम से बाल विवाह प्रथा को रोकने के लिए जागरुकता अभियान चलाया गया। इसके साथ -साथ सेविकाओं द्वारा मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक भी किया गया।इसकी जानकारी देते हुए सीडीपीओ सावित्री दास ने बताया कि राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के माध्यम से देश भर बाल विवाह जैसी कुप्रथा के रोकथाम के लिए विशेष अभियान चलाया गया है। जिसमें परियोजना के माध्यम से सेविकाओं द्वारा बाल विवाह कुप्रथा को रोकने के लिए लोगों को जागरूक किया जाएगा और इस कुप्रथा से होने वाले नुकसान के बारे में बताया कि जायेगा। बाल विकास से अशिक्षा में वृद्धि होती है, यौन रोगों के संक्रमण का खतरा रहता है, मानसिक स्थिति पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है , बच्चों के जन्म के समय जच्चा -बच्चा के जान का खतरा बना रहता है, लड़कियों में खून की कमी बनी रहती है, बच्चे भी कुपोषित पैदा होते हैं।इन सभी बातों की जानकारी घर घर तक पहुंचा कर लोगों को जागरूक किया जा सकता है। वहीं इस अभियान के शुरुआत के दौरान परियोजना के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर सेविकाओं द्वारा महिलाओं की उपस्थिति में जागरूकता रैली निकाली गयी । इसके साथ हीं महिलाओं को 25 म ई को होने वाले मतदान में बढ़-चढ़कर मतदान करने के लिए भी जागरूक किया गया ।