रंजन कुमार // बेतिया स्थानीय नगर थाना क्षेत्र के चर्च रोड मेंअवस्थित नारायण हॉस्पिटल नाम के एक प्राइवेट क्लीनिक पर एक मरीज का ऑपरेशन के दौरान मृत्यु होने पर परिजनों ने जमकर बवाल काटा,हंगामा खड़ा किया। घटना की सूचना मिलने पर कालीबाग थाना की पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर परिजनों को समझा बुझा कर मामले को शांत कराया। पुलिस ने शव कोअपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेजअस्पताल भेज जांच पड़ताल में जुट गई है।थानाअध्यक्ष, विवेक कुमार बालेंदु ने संवाददाता को बताया कि मृतक की पहचान बैरिया थाना के बिलबनवा निवासी, मीरा देवी, उम्र 55 वर्ष के रूप में की गई है। परिजनों का आरोप है कि डॉक्टर ने गर्भाशय के ऑपरेशन के दौरान मीरा देवी की आंत काट दी थी। मरीज की स्थिति दयनीय देखते हुए डॉक्टर ने गोरखपुर इलाज कराने हेतु रेफर कर दिया, जहां इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। परिजनों ने शव को निजीक्लीनिक, नारायण अस्पताल के गेट पर रखकर 3 घंटे तक हंगामा शुरू किया। मृतक का बेटा सिपाही राम ने संवाददाता को बताया कि उसकी मां मीरा देवी का ऑपरेशन के दौरान डॉक्टर के द्वारा आंत काट दिया गया, जिसके कारण उसकी मृत्यु हो गई।चिकित्सक ने अपने पुर्जा पर लिखित रूप से दिया था कि इलाज में आने वाले खर्च का वहन वह खुद करेंगे, लेकिन चिकित्सक ने कोई पैसा नहीं दिया, कर्ज लेकर इलाज कराया गया,फिर भी जान नहीं बच पाई ।