प्रभात इंडिया न्यूज़ बेतिया (सोनू भारद्वाज)
ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन (आइसा) बेतिया पश्चिम चम्पारण जिला इकाई ने दिल्ली जेएनयू छात्रसंघ चुनाव में वाम संगठनों के मिली प्रचंड जीत पर मिठाई एवम गुलाल लगाकर जश्न मनाया। जिला अध्यक्ष अभिमन्यु राव ने कहा कि आइसा के साथी धनंजय जेएनयू छात्रसंघ चुनाव में अध्यक्ष पद पर काबिज हुए है। भाजपा के जुमलेबाजी से तंग आकर बेरोजगारी की मार से त्रस्त होकर युवा शक्ति इस बार की लोकसभा चुनाव में भाजपा को सत्ता से उखाड़ फेंकने का काम करेगी जेएनयू जिसका छोटा सा झांकी है अभी। जेएनयू कैंपस लाल था लाल है और आगे भी लाल ही रहेगा हमेशा वामपंथ की झंडा फहरा है और फहरेगा क्योंकि शिक्षित वर्ग मोदी सरकार की असलियत से वाकिफ हैं।