प्रभात इंडिया न्यूज़/शशि कुमार न्यूज़ डेस्क
मैनाटांड । भंगहा थाना क्षेत्र में पुलिस ने गस्ती के दौरान सोमवार संध्या को 40 लीटर देशी चुलाई शराब के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया । थानाध्यक्ष राहुल प्रसाद मांझी ने बताया कि पुलिस ने बेहरी रांगी नदी से दो व्यक्ति को नेपाल की तरफ से आते देखकर उसकी जांच की गई । जिसमें कुल 40 लीटर देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया । शराब लेकर नेपाल से भारत में बेचने के लिए ला रहे थे । शराब तस्कर को गिरफ्तार कर प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। शराब तस्कर की पहचान राजेंद्र राय और बिपिन कुमार दोनों साकिन झझरी थाना इनरवा के रूप में किया गया है जिसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है ।