गोलियों की तड़ताड़हत से सहमे लोग, अपराधियों के हौसले बुलंद।
अपराधियों ने प्रसाशन को दी खुली चुनौती, प्रसाशन अपराधियों को तलाशने में जुटी।
प्रभात इंडिया न्यूज़/न्यूज़ डेस्क बिहार
चौतरवा।बगहा पुलिस ज़िला के चौतरवा थाना क्षेत्र अंतर्गत परसौनी चौंक से पहले उतर प्रदेश के आजमगढ़ से मुर्गा लदी पिकप चौतरवा के रास्ते जा परसौनी होते हुए, बेतिया की तरफ जा रही थी। तभी अज्ञात अपराधियों ने पिकप चालक व उपचालक को दिन दोपहर में गाड़ी रुकवाकर कर गोली मारी,जिसमे दोनो घायलों हो गए, जिनकी की स्थिति नाजुक है, जिसमें सवार एक अन्य सुरक्षित।
प्रत्यक्षदर्शियों द्वारा बताया जा रहा है कि एक व्यक्ति के सिर पर गोली लगी है।वही पिकप चालक लड़खड़ाते हुए,लहूलुहान होकर तीन व्यक्ति पिकअप से बाहर निकले,उन लोगों के द्वारा बताया गया कि कुछ दूर पर पीछे अपराधियों के द्वारा गोली मारी गई है। हाथ में गोली लगने के बाद 2 किलोमीटर गाड़ी चला कर ड्राइवर परसौनी चौक के उप स्वास्थ्य केंद्र के सामने गाड़ी खड़ी हुई।बताया जा रहा है कि जहां गोली लगी है वहां से दो किलोमीटर पिकअप को चलते हुए गाड़ी का चालक परसौनी चौक पर पहुंचा।जहां लोगों ने इसकी सूचना चौतरवा थाना को दी,उक्त सूचना के दौरान मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों युवको को बेहतर इलाज के लिए गवर्नमेंट हॉस्पिटल बेतिया भेजा गया जहां पर दोनों का इलाज चल रहा है। उक्त मामले में चौतरवा थानाध्यक्ष ने बताया कि फिलहाल इस मामले में पुलिस तहकीकात करने में जुटी हुई है। खबर लिखें जाने तक घायलों की पहचान नही हो सकी है।