प्रभात इंडिया न्यूज़ बगहा (समीउल्लाह क़ासमी)
बगहा आसन्न लोकसभा चुनाव के मद्देनजर अनुमंडल स्तर पर विभिन्न प्रकार के कोषांग को का गठन किया गया है। साथ ही साथ कोषांग के नोडल पदाधिकारी व कर्मियों की भी तैनाती हुई है। ताकि चुनाव कार्य सुचारू रूप से संपन्न हो सके। विभिन्न कोषंगो में तैनात पदाधिकारी एवं कर्मी अपने-अपने कर्तव्यों का समय निर्वहन करें। इस कार्य में किसी भी स्तर पर कोताही एवं शिथिलता नहीं बरते। कोताही एवं शिथिलता बरतने वाले कर्मियों पदाधिकारी को चिन्हित करते हुए लापरवाही के मामले में उन पर कार्रवाई भी होगी। उक्त बातें प्रखंड बगहा दो के बीडीओ जयराम चौरसिया ने कही। वे शनिवार को प्रखंड सभागार में अनुमंडल स्तर गठित गठित विभिन्न कोषांगो के कर्मियों व पदाधिकारी की बैठक को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने सेक्टर पदाधिकारी से भी चुनाव तैयारी की समीक्षा की एवं अब तक किये गये कार्यों की फीडबैक की जानकारी ली। उन्होंने कर्मियों एवं पदाधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि चुनाव कार्यो में किसी भी स्तर पर कोताही नहीं होनी चाहिए। इस कार्य में अगर किसी के द्वारा कोताही की जाती है तो उन पर कार्रवाई होगी।उन्होंने कर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रखंड एवं अनुमंडल स्तर से जो भी प्रतिवेदन चुनाव कर्मियों से मांगा जाता है उसे ससमय कार्यालय को सुपुर्द करें l ताकि निर्वाचन कार्य निर्वाचित रूप से संचालित हो सके। इस अवसर पर बीडीओ के अलावा विभिन्न कोषांगो के पदाधिकारी एवं कर्मी मौजूद थे।