प्रभात इंडिया न्यूज़/शशि कुमार न्यूज़ डेस्क बिहार
भाकपा (माले) रेड फ्लैग के दर्जनों कार्यकर्ताओं द्वारा, आजम भगत सिंह का 93वें शहादत दिवस चनपटिया प्रखंड के महना चौक पर मनाया गया। सभा को संबोधित करते हुये भाकपा (माले) रेड फ्लैग के जिला सचिव कॉमरेड महेन्द्र ने कहा की विगत 10 वर्षों के शासनकाल में नरेन्द्र मोदी ने देश के राष्ट्रीय संस्थानों को कॉरपोरेटों के हाथों में गिरवी रख दिया है। आगे उन्होंने कहा कि मोदी धर्म के आर में केवल हिन्दू-मुस्लिम के बीच नफरत फैलाने का काम किया है।जिसे जनता कभी माफ नहीं करेगी। माले नेता कॉ. महेन्द्र ने केन्द्र पर निशाना साधते हुये दिल्ली के मुख्यमंत्री अरबिन्द केजरीवाल की गिरफ्तारी की निंदा की और मांग किया की केजरीवाल सहित हेमंत सोरेन, मनीष सिसोदिया सहित सभी विपक्षी नेताओं को शीघ्र रिहा किया जाए। कॉ. महेन्द्र ने जोर देकर कहा कि मोदी सरकार विपक्ष के खिलाफ चौतरफा हमला शुरू कर चुकी है। नरेन्द्र मोदी के वादा प्रतिवर्ष दो करोड़ युवाओं को नौकरी देने और 15 लाख खाते में भेजने की झांसा को जनता अब समझ चुकी है और इसी 2024 के लोकसभा चुनाव में जनता वोट के माध्यम से सबक सिखायेगी। भाकपा (माले) रेड फ्लैग के जिला नेता कॉ.भरत शर्मा ने कहा इलेक्ट्रोल बाण्ड में करीब तीस कंपनियां ऐसी है जिन्होंने छापामारी के बाद मोटा चंदा दिया है। इससे स्पष्ट हो जाता है कि छोटे-छोटे कंपनियों को धमकी देकर जबरदस्ती से मोदी सरकार ने बाण्ड वसूली करने का काम किया है। कॉ. शर्मा ने कहा कि मोदी सरकार अपनी कुर्सी को बचाने के लिए विपक्ष के नेताओं को ईडी के द्वारा जेल भेजवा रही है। मौके पर अखिलेश्वर प्रसाद, रंजीत राम, रामायण दास, मो. रमतुल्ला खां, सुनील कुमार मिश्रा, मो. अब्दुल हमीद, प्रीतम राम, साहेब अंसारी, मो. अली आदि उपस्थित थें।