प्रभात इंडिया न्यूज़ भितहा (प्रभुनाथ यादव)

स्थानीय प्रखंड के खैरवा पंचायत अंतर्गत खैरवा बाजार में बीते दिन हुई बारिश के कारण पानी भर गया। जिसके कारण बाजार में आने जाने वालों को काफी दिक्कत हो रही है। बाजार की भूमि का अतिक्रमण एवं सड़क के उच्चीकरण के कारण बाजार से जल निकासी का मार्ग बिल्कुल अवरूद्ध हो चुका है। जिसके कारण हल्की बारिश में भी बाजार में जल जमाव हो जाता है। गौरतलब हो कि खैरवा बाजार पंचायत का एकलौता बाजार है जहां पर कुछ स्थायी दुकानों पर आम लोगों के छोटी मोटी जरूरतों की सभी सामग्री सुगमता से मिल जाती है। यहां मंगलवार और शनिवार के दिन बाजार भी लगता है। जिसमें स्थानीय लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए वर्तमान विधायक द्वारा अपनी निधि से चबुतरा सहित सामुदायिक भवन का निर्माण भी करवाया गया है। उक्त बाजार की भूमि एकn एकड़ है और मौके पर आधा एकड़ ही जमीन खाली है। जिसमे अतिक्रमण होने से जल निकासी प्रभावित हैं। स्थानीय दुकानदारों का कहना है कि अगर हल्के बारिश में ये हाल है तो सावन- भादो के महिने में तेज बारिश में तो और बूरा हाल होगा। वहीं इस संबंध में स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि विनित कुमार सिंह उर्फ मंटू सिंह का कहना है कि उक्त बाजार में जलजमाव हो रहा है जिसे देखते हुए बहुत जल्द हीं किसी न किसी योजना से उच्चीकरण करवाया जायेगा, जिससे आने वाले समय में जल जमाव से निजात मिल सके।

By प्रभात इंडिया न्यूज़

My name is Shashi Kumar, I am a news reporter and the owner of this website.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!