प्रभात इंडिया न्यूज़ भीतहां अजय गुप्ता 

भितहा /मधुबनी राजकीय कृत हरदेव प्रसाद इंटरमीडिएट कॉलेज मधुबनी के छात्र-छात्राओं ने इंटरमीडिएट परीक्षा में सर्वोच्च अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया है ।विज्ञान वर्ग में कुल 46 छात्राओं में 23 छात्र-छात्रा प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए जूही कुमारी 401 पलक कुमारी 388 अनुष्का 390 आराध्या जायसवाल 383 अंक प्राप्त कर कॉलेज का नाम रोशन किया। साथ ही कला वर्ग में 59 छात्र-छात्र प्रथम श्रेणी में जिसमें नेहा कुमारी 435, 87% , अफसाना खातून 404,81% पूजा कुमारी 391, ज्योति कुशवाहा 390 ,सुनीता कुमारी 384 अंक प्राप्त किया।

इस अवसर पर प्रधानाचार्य संतोष कुमार त्रिपाठी ,विपिन बिहारी तिवारी, जवाहर यादव, मनोज राम,संगीता मिश्रा, श्रीमती आकांक्षा , राजेश रमण कुमार सिंह सहित सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ने मिठाई खिलाकर परीक्षार्थियों का उत्साहवर्धन किया। वहीं पूर्व प्राचार्य पंडित भरत उपाध्याय ने सफल परीक्षार्थियों को शुभकामना देते हुए कहा कि सभी परीक्षार्थियों को शीघ्र पुरस्कृत किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!