प्रभात इंडिया न्यूज़ मधुबनी, अजय सिंह चंदेल
धनहा थाना क्षेत्र के तमकुहा गांव में एक युवक द्वारा कट्टा लहराते हुए वीडियो वायरल किया गया था। जिसके बाद पुलिस ने छापेमारी कर कट्टा लहरा रहे युवक के दोस्त के घर से कट्टा बरामद किया, एवं युवक को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। थानाध्यक्ष धर्मवीर कुमार भारती ने बताया कि, एक युवक द्वारा फेसबुक पर एक कट्टा लहराने का वीडियो वायरल हुआ जिसपर कार्यवाई करते हुए छापेमारी किया गया। वीडियो में तमकुहा गांव निवासी सोनू कुमार सिंह द्वारा कट्टा लहराने की पुष्टि हुई। उसके बाद छापेमारी किया गया। छापेमारी में सोनू के मित्र राजन कुमार सिंह घर से कट्टा बरामद किया गया। एवं राजन कुमार पर एफआईआर दर्ज कर कर जेल भेज दिया गया।