गांव में हो रहा शहर जैसा सपना सहकार बार-बार बनेगा वीरेंद्र सरकार…

शहर से मुंह मोड़ रहे ग्रामीण, गांव की तरफ हो रहे आकर्षित..

पंचायत राज ठकराहा में शहर जैसी मिल रही सारी मूलभूत सुविधा

प्रभात इंडिया न्यूज़ दुर्गेश कुमार गुप्ता ठकरहां

ठकरॉहा। कहीं फूलों की बगीचा, कहीं सुंदर पार्क निर्माण, सड़क किनारे स्ट्रीट लाइट से चारों तरफ चौक चांद, सुबह के समय घरों के आगे कचरा का उठाव, सभी वार्डों में जल निकासी के लिए पंचायत के तरफ से कराया गया बंद नालियों का निर्माण यह सारा विकास ग्राम सभा में जीने वाले लोगों के लिए किसी सपना से कम नहीं है। पंचायत में अवस्थित सभी विद्यालयों का बाउंड्रीकरण,आंगनबाड़ी केंद्रों का नवीनीकरण, स्वच्छता कर्मियों के द्वारा समय-समय पर नाली की सफाई जहां एक तरफ ग्राम वासियों के लिए हिमालय पर्वत की तरफ विकास की गथा है तो वही शहर वासियों के लिए मिसाल। पंचायत में निवास करने वाले लोगों की सारी मूलभूत सुविधाओं को ग्रामसभा में ही देने के लिए पंचायत के तरफ से भव्य,सुंदर पंचायत सरकार भवन का भी निर्माण किया गया है। जिस पंचायत सरकार भवन में आम लोगों को 52 तरह की सुविधा उपलब्ध कराई जाती है।पंचायत के विकास में आम लोगों के धार्मिक स्थलों को भी लोगों के सहयोग से सजाया गया है। यह दृश्य एक तरफ भाव विभोर करती है तो वहीं दूसरी तरफ दियारा क्षेत्र में भी निवास करने वाले लोगों के लिए किसी वरदान से काम नहीं है। हरा भरा गांव,गांव में पंचायत का विकास यही तक नहीं रुकती है।पंचायत की विकास की कथा आने वाले समय में पंचायत को ग्रीन पंचायत बनाने के लिए मुख्य मार्गों के दोनों तरफ जल जीवन हरियाली से लगाए गए हरे भरे पेड़ पौधे जीवन के पराव में हरियाली लाने के लिए बेहद जरूरी है। पौधों का विकास अवरुद्ध ना हो इसके लिए पंचायत राज के कर्मियों के द्वारा समय-समय पर पौधों को जल एवं घेराव कर आवारा पशुओं से भी बचाने की व्यवस्था की जाती है। मौजूदा समय में गांव से दूर जाकर शहर बसे हुए लोगों का भी ग्राम सभा की तरफ आकर्षक हो रहा है आए दिन ग्रामसभा में भवन निर्माण दिल को बाग-बाग कर देती है। इस विकास के पीछे पंचायत की लोकप्रिय मुखिया शोभा देवी एवं उनके पति मुखिया प्रतिनिधि विकास पुरुष एवं कर्मठ वीरेंद्र तिवारी का पंचायत के लोगों के प्रति स्नेह का बड़ा उदाहरण है। लगातार दूसरी बार बड़े अंतर से जीत लोगों के दिल में विकास की जगह कि यकीन पक्की करती है। वहीं विकास पुरुष मुखिया प्रतिनिधि वीरेंद्र तिवारी ने बताया कि किए गए पंचायत में विकास कार्यों का रखरखाव भी हमेशा कर पंचायत को सुंदर बनाए रखने में पंचायत की तरफ से कोई भी कसर नहीं छोड़ी जाएगी। आने वाले समय में पंचायत में कोई जगह चिन्हित कर ओपन जिम सेंटर भी खोला जाएगा जहां से नवयुवक अपनी शारीरिक क्षमता बढ़ा पाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!