प्रभात इंडिया न्यूज़ मधुबनी, अजय सिंह चंदेल।
धनहा थाना पुलिस ने गुरुवार की भोर में बासी-मधुबनी मुख्य सड़क के मारिचहवा के पास से अवैध रूप से ले जा रहे बालू लदा एक ट्रैक्टर ट्रॉली को जप्त किया हैं। वही पुलिस को चकमा दे ट्रेक्टर ड्राईवर ट्रेक्टर छोड़ फरार हो गया। पुलिस निरीक्षक अमित कुमार सिंह ने बताया कि, गुप्त सूचना के आधार पर अवैध रूप से ले जाया जा रहे बालू लदे ट्रैक्टर ट्रेलर को जप्त कर लिया गया। उन्होंने बताया कि इसकी सूचना खनन विभाग को दे दिया गया है। खनन पदाधिकारी द्वारा फाइन की कार्यवाई की जाएगी।
ज्ञात हो कि, रात के अंधेरे में खनन माफिया सक्रिय हैं। रात भर बालू का खनन कर उत्तर प्रदेश में भेजते हैं व मोटी कमाई करते हैं। जिससे सरकार को राजस्व का नुकसान होता है।