प्रभात इंडिया न्यूज़ नरकटियागंज (गुलाम साविर)
नरकटियागंज,19मार्च को गोदावरी देवी रामचंद्र प्रसाद सरस्वती विद्या मंदिर पुरानी बाजार नरकटियागंज में चंपारण विभाग के झुग्गी- झोपड़ी में चलने वाले एकल विद्यालय के आचार्य का प्रशिक्षण वर्ग का समापन हुआ। इस अवसर पर क्षेत्र के सेवा प्रमुख प्रमोद कुमार ठाकुर ने बताया कि लोक शिक्षा समिति बिहार द्वारा आयोजित संस्कार केंद्र के आचार्य के प्रशिक्षण में समाज में शिक्षा से वंचित बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ संस्कारीत एवं कौशलात्मक शिक्षा का भी काम किया जाता है। इसमें पढ़ने वाले बच्चों को मुफ्त शिक्षा, आवास, भोजन, विद्यालय वेश दिया जाता है ताकि पढ़ाई में कोई समस्या उत्पन्न न हो।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य वाणी कांत झा ने कहा कि विद्या भारती का एक मात्र लक्ष्य बच्चों को समाज के मुख्य धारा से जोड़कर एक सजग राष्ट्रभक्त बनाना है, जिससे भारत का गौरवशाली इतिहास पुनः वापस आ सके।
इस अवसर पर विद्यालय के अध्यक्ष वर्मा प्रसाद द्वारा उपहार एवम आशीर्वचन देकर कार्यक्रम का समापन किया गया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में- विनोद कुमार दुबे, रविंद्र कुमार दुबे, कलाधर पाठक, नितेश कुमार वर्मा, नितिन कुमार रवि, संजीत सिंह, दिनेश कुशवाहा, सुशील कुमार सिंह,अशोक शरण , विनीता कुमारी की सराहनीय भूमिका रही।