प्रभात इंडिया न्यूज़ बगहा (समीउल्लाह क़ासमी) अनुमण्डल क्षेत्र के आस पास के इलाकों में बुधवार की सुबह तेज आंधी और बूंदा बांदी हुई बारिश से रबी फसलों को काफी नुकसान हुआ है तो दूसरी ओर गन्ना फसलों का फायदा हुआ है गौरतलब हो की लगातार दिन भर हुई बारिश के कारण जहां एक तरफ मौसम में अचानक तब्दीली आई है और ठंड एक बार फिर बढ़ गया है तो वहीं रबी फसलों को काफी नुकसान हुआ है खासकर गेहूं और मसूर का तेज हवा चलने के कारण खेतों में नुकसान हो गया है .बात चीत के दौरान मुस्तकिम अंसारी,मुरारी चौधरी,रामजी चौधरी,अहमद हुसैन इमरान अंसारी वगैरह का कहना है कि मसूर की फसल पककर त्ययार है तो वहीं गेहूं की फसल भी तयार होने ही वाला है ऐसा में आंधी के साथ बारिश का होना दोनो फसलों के लिए काफी नुकसान साबित हुआ है किसानों का कहना है कि इस बारिश से खासकर मसूर के फसल का काफी नुकसान हुआ है अगर इसी तरह बारिश लगातार दो तीन दिन होती रही तो मसूर का फसल खेतों में ही नुकसान होजाएगा।