प्रभात इंडिया न्यूज़ बेतिया (सोनू भारद्वाज)

बेतिया रविवार को दिन कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी कि अध्यक्षता में होने वाली लोकसभा चुनाव को लेकर मीडिया कर्मियों के साथ बैठक करते हुए कहा कि जिले में पूरी तरह आचार संहिता लागू हो गई है जिसके तहत पूरे जिले में 144 धारा लागू है निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए निर्देश को जिला प्रशासन पूरी तरह पालन करने के लिए कटिबंध है उन्होंने बताया कि पश्चिम चंपारण जिले में दो लोकसभा क्षेत्र वाल्मीकि नगर एवं बेतिया बाल्मीकि नगर लोकसभा क्षेत्र के लिए अपर समाहर्ता निर्वाचन पदाधिकारी बनाए गए हैं वहीं बेतिया के लिए जिला पदाधिकारी जिले में कुल 26 लाख 78 हजार 522 मतदाता अपने मतदान का प्रयोग करेंगे जिसमें 12 लाख 57 हजार 522 महिला मतदाता है वही 14 लाख 21 हजार 321 पुरुष मतदाता है लोकसभा चुनाव के लिए अधिसूचना 29 अप्रैल तथा नामांकन 6 म ई एवं समीक्षा 7 म ई नाम वापसी 9 म ई मतदान 25 म ई मतगणना 4 जून कों होगा मतदान के लिए दो हज़ार 705 मतदान केंद्र बनाए गए हैं जिला स्तर पर 301 सेक्टर पदाधिकारी पदाधिकारी लगायें गये है तथा 54 फेस्ट 28 SST का गठन किया गया है वहीं उन्होंने यह भी कहा कि शांतिपूर्ण मतदान करने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह प्रतिबद्ध है साथ-साथ हि साथ शराबबंदी पर पूरी तरह रोक रहेगी जिले के सभी सिमाओ तथा चेक पोस्ट पर प्रशासन की पैनी नजर बनीं रहेगी सोशल मीडिया पर भी प्रशासन की नजर रहेगी किसी भी प्रकार की भ्रामक खबर फैलाने वाले पर प्रशासन कि और से कड़ी कड़ी कार्यवाही की जाएगी धार्मिक स्थलों तथा सार्वजनिक स्थलों पर किसी भी प्रकार का चुनावी संबंधित प्रचार प्रसार करना प्रतिबंधित रहेगा कोई भी सरकारी कर्मचारी एवं पदाधिकारी राजनीतिक दल के प्रचार प्रसार से दूर रहेंगे इतना ही नहीं किसी भी राजनीतिक दल कों कोई भी सभा करने से पहले संबंधित अधिकारी की स्वीकृति जरूरी है और सभा के लिए पहले आओ पहले पाओ की नियम रहेगा इसी तरह चुनाव आयोग के दिए गए सभी निर्देशों को जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने मीडिया कर्मियों के सामने रखा तथा मीडिया कर्मियों से भी स्वच्छ सफल चुनाव के लिए सहयोग की अपेक्षा की मौके पर बेतिया पुलिस कप्तान डि अमरकेश तथा बगहा पुलिस कप्तान सुशांत सरोज ने भी चुनाव संबंधित की जा रही कार्रवाई को रखा इस प्रेस वार्ता में जिला उप विकास आयुक्त प्रतिभा रानी अनुमंडल पदाधिकारी बेतिया विनोद कुमार, नगर आयुक्त , जिला जनसंपर्क पदाधिकारी अनंत कुमार मिडिया कर्मियों में डा अमानुल्लाह, सोनू भारद्वाज राणा प्रताप गुप्ता, निरंकार भास्कर, अश्वनी सिंह, जितेंद्र कुमार गुप्ता, शकिल अहमद, छोटेलाल भगत, मोहन सिंह, जय किशोर शर्मा, अविनाश कुशवाहा, राजेश कुमार, प्रेमचंद पांडे, अतुल कुमार, शेखर सोनी आदि मौजूद रहे

By प्रभात इंडिया न्यूज़

My name is Shashi Kumar, I am a news reporter and the owner of this website.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!