प्रभात इंडिया न्यूज़ लौरिया (प्रियतम कुमार)
लौरिया।महिलाओं का आत्मनिर्भर होना जरूरी है। इसके लिए उन्हें तकनीकी जानकारी भी मुहैया कराने की आवश्यकता है। उक्त बातें रविवार को शांति भवन में कानेशियन सिस्टर द्वारा संचालित सिलाई प्रशिक्षण केंद्र पर प्रशिक्षुओं को संबोधित करते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी आदित्य नारायण दीक्षित ने कही।बीडीओ श्री दीक्षित ने कहा कि शांति भवन का प्रशिक्षण प्रयास सराहनीय है, जो दूर दराज और गांव की लड़कियों व महिलाओं को उनमें प्रशिक्षण के तहत हुनर पैदा कर रही हैं। ये सिलाई, कढ़ाई के साथ कंप्यूटर का ज्ञान प्राप्त कर रही हैं। ये आत्मनिर्भर होना चाहती हैं। मेरी शुभकामनाएं आपके साथ है। अंचलाधिकारी नितेश कुमार सेठ ने कहा कि यहां पहुंचकर मुझे खुशी हुई कि कनेशीयन सिस्टर लीना द्वारा महादलित परिवारों के साथ साथ अन्य पिछड़े वर्ग की महिलाओं और लड़कियों को आत्मनिर्भर बनाने का काम किया जा रहा है।
वहीं नगर पंचायत की सभापति श्रीमती सीता देवी ने कहा कि इस शांति भवन की सिस्टर द्वारा मानव उत्थान के साथ साथ उन्हें हर तरह का प्रशिक्षण दिया जाता है, ताकि ये यहां से प्रशिक्षण प्राप्त कर आत्मनिर्भर हो सके। इस संस्था द्वारा समय समय पर असहायों और गरीब तबके के लोगों को हमेशा मदद करता रहता है। सिस्टर लीना ने कहा कि इस प्रशिक्षण केंद्र पर दुबौलिया, जीरिया,गोखुला, मढिया, मरहीया, बसवरिया,लखनपुर सहित दर्जनों गांवों की महिलाओं को निःशुल्क प्रशिक्षण देकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाया जाता है।