रंजन कुमार गौनाहा // गौनाहा प्रखंड शनिवार को बाल विकास परियोजना एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा पोषण पखवाड़ा के तहत सेमिनार कैंप दोमाठ पंचायत के परसंडा मध्य विद्यालय में आयोजित किया गया। जिसमें 11 से 19 साल तक कि 75 किशोरीयो का हीमोग्लोबिन का जांच कि गई। बाल विकास परियोजना पदाधिकारी द्वारा स्कूल की शिक्षिकाओं द्वारा एनिभीया के लक्ष्ण, कारण, एव निवारण पर सभि को जागरूक किया गया। हरी, साग, सब्जी, गुड़ चुकन्दर आदी को खाने कि सलाह दी गई । इस अवसर पर बाल विकास परियोजना पदाधिकारी कुमारी सुचेता, जी, एन, एम, शांति कुमारी, संजय कुमार, शिक्षिका सुषमा कुमारी, जीतू कुमारी महिला, पर्यवक्षिका, प्रिती कुमारी आदी आंगनबाड़ी सेविका लालती देवी, रजनी देवी, गायत्री देवी, रिना देनी, पद्मावती देवी, शिला देवी आदि उपस्थित रही।