रंजन कुमार बेतिया // बेतिया बारातियों से भरे एक बोलेरो ट्रैक्टर ट्राली भिडंत हो जाने से एक बाराती की मौत के साथ 6 लोग बुरी तरह घायल हो गए हैं,जिनका इलाज बेतिया सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा है। घटना के बारे में संवाददाता को पता चला है कि कैथोलीय लोहारिया मुख्य मार्ग स्थित बरवाचाप पैक्स गोदाम के पास यह घटना घटी है। संवाददाता को पता चला है कि बारातियों से भरी बोलेरो लोहारिया की तरफ से कथौलिया के तरफ जा रहा था तभी ट्रैक्टर ट्रॉली से टक्कर हो गई,इसके बाद अनियंत्रित बोलेरो ने बिजली के खंभे को तोड़ते हुए गड्ढे में पलट गई, इससे बोलेरो चालक समय 5 बाराती गंभीर रूप से घायल हो गए,सभी घायलों को बोलेरो के अंदर से निकाला गया। कुमारबाग थाना क्षेत्र अंतर्गत महुआवर गांव के विजय प्रसाद कुशवाहा का बेटा, सतीश कुमार की शादी में सभी बोलेरो पर सवार होकर लौरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत दुबौलिया बाजार जा रहे थे, मृतक बोलेरो ड्राइवर की पहचान कुमारबाग थाना क्षेत्र अंतर्गत जब्दौल गांव निवासी आनंद दुबे का बेटा,मुकेश कुमार उम्र 28 वर्ष बताई गई है,जबकि घायलों की पहचान कुमारबाग थाना क्षेत्र अंतर्गत महुआवर गांव निवासी,स्वर्गीय विष्णु महतो के 60 वर्षीय बेटा अकबली प्रसाद,स्वर्गीय भोला साह का 65 साल का बेटा, शेषनाथ शाह,स्वर्गीय रामप्रीत महतो के 62 साल का बेटा, शत्रुघ्न प्रसाद,मणिलाल शर्मा के 25 साल का बेटा,सत्येंद्र कुमार,बिकाऊ यादव का 25 साल का बेटा वीरेंद्र यादव और 45 साल का नखरात पंडित के रूप में की गई है। परिजनों ने संवाददाता को बताया कि शत्रुघ्न प्रसाद की स्थिति दयनीय बनी हुई है,परिजनों ने उसको गोरखपुर इलाज के लिए ले गए हैं, जबकि पांच घायलों का इलाज बेतिया में चल रहा है।