रंजन कुमार साठी // साठी थाना क्षेत्र के सम्हौता गांव वार्ड नंबर 12 में शुक्रवार के शाम ससुराल गये युवक ने अपने पत्नी को विदा नहीं करने पर नाराज हो कर शनिवार अपने शरीर पर पेट्रोल डाल कर आत्महत्या करने की प्रयास की जिसे परिजनों एवं ग्रामीणों के सहयोग से उसे बचने का प्रयास किया गया तब तक उक्त युवक बुरी तरह से झूलस गया ससुरल गया युवक सिंहपुर निवासी धनीलाल साह का पुत्र मिथिलेश साह बताया जा रहा हैं ।इस संदर्भ मे पूछे जाने पर मिथिलेश की पत्नी गीता देवी ने बताया की दो वर्ष पूर्व मेरी शादी हिन्दू रीती रिवाज़ से सिंहपुर निवासी मिथिलेश साह से हुई थी मुझे एक पुत्र भी हैं शादी के बाद से ही दोनों मे अक्सर कहा सुनी होते रहता था जिसे लेकर हमरे घर वाले एवं ससुराल वाले मे पंचायती भी हुई थी शुक्रवार की शाम मेरा पति मेरे घर आये तो मै बोली तुम्हारे साथ नहीं जाऊगी इस बात को लेकर हम दोनों मे रात भार तकरार होती रही वहीं मुझे वह अपने घर जाने की बात पर अड़े रहे सुबह लगभग 10 बजे मेरे घर कुछ दुरी पर अपने पुरे शरीर पर पेट्रोल डाल कर आग ला लिये हैं जिसे देख कर मै जोर से चीलाई तो अगल बगल के लोग दौड़ कर आए तब तक मेरे पति बुरी तरह से जल चुके थे इधर घायल युवक का आरोप है कि मेरे ससुराल वाले द्वारा मुझे जलाकर मारने का प्रयास किया गया है इस संदर्भ मे थानाध्यक्ष धीरज कुमार ने बताया की एक युवक की आग से झुलसने की सुचना प्राप्त होते ही गस्ती दल मे तैनात दरोगा लक्ष्मी कुमारी को घटना स्थल पर भेजा गया घटनास्थल पहुंची दरोगा ने अर्धजले युवक को उप स्वास्थ्य केंद्र चनपटिया इलाज हेतु भर्ती कराया जहां ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर ने नाजुक स्थिति को देखते हुए बेतिया जीएमसीएच रेफर कर दिया गया थाना अध्यक्ष के अनुसार यह मामला पति पत्नी के विवाद का है दोनों एक दूसरे के ऊपर आरोप प्रत्यारोप लगा रहे थे दो रोज पहले दोनों के बीच समझौता कराया गया था पीड़ित द्वारा अभी तक कोई आवेदन नहीं दिया गया है आवेदन मिलते ही अग्रिम कार्रवाई की जाएगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!