फ्लैग मार्च के दौरान लोगों से शांति व्यवस्था बनाने की अपील की गयी

प्रभात इंडिया न्यूज़/बगहा आशुतोष कुमा। बगहा , आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनज़र गुरुवार बगहा पुलिस जिला के पुलिस अधीक्षक सुशांत कुमार सरोज के निर्देश के आलोक में पटखौली थाना क्षेत्रान्तर्गत फ्लैग पटखौली पुलिस एवं जवानों के द्वारा फ्लैग मार्च निकाला गया एवं लोगों से शांति व्यवस्था बनाने की अपील की गयी।साथ ही लोगों से कहा गया कि कानून व्यवस्था का पालन करे।कानून का पालन नहीं करने वाले असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।इस बावत जानकारी देते हुए पटखौली थानाध्यक्ष अनिष कुमार ने बताया कि पटखौली थाना क्षेत्र में विधि व्यवस्था कायम रखने,असामाजिक गतिविधि पर विशेष नजर रखने,शांति पुर्ण माहौल का निर्माण करने,प्रभावित क्षेत्रों में भयमुक्त वातावरण का निर्माण करने को लेकर पटखौली पुलिस और जवानों और वाल्मीकिनगर फ्लैग मार्च की गई।थाना क्षेत्र में विधि व्यवस्था को कायम रखने,भय मुक्त माहौल का निर्माण करने के उद्देश्य से आईटीबीपी जवानों के साथ मिलकर मुख्य मार्ग,हर चौक चौराहे,स्टेशन चौक सहित विभिन्न वार्डो के गली,मोहल्ले में फ्लैग मार्च निकाली गई,ताकि अपराध और अपराधियों पर नकेल कसा जा सके।साथ ही सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए सादे और वर्दी में पुलिस जवान को हर भीड़ वाले जगहों पर तैनात किया जाएगा।पेट्रोलिंग के माध्यम से लोगों को जागरुक करते हुए बताया गया,कि किसी भी प्रकार के संदिग्ध वस्तु या अनजान व्यक्ति जिसकी एक्टिविटी संदिग्ध लगे को देखते ही तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दे,ताकि अपराध को घटित होने से पहले नियंत्रित किया जा सके।इस मौके पर पुलिस पदाधिकारी समेत अन्य अधिकारी और जवान मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!